रांची- बोकारो में एक महिला ने आत्मदाह कर लिया है. यह वृद्ध महिला स्कूल तोड़े जाने का विरोध कर रही थी. यहां आनंद मार्ग के द्वारा स्कूल संचालित किया जा रहा था.
जानकारी अनुसार, भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बन रही रांची-बोकारो सड़क निर्माण कार्य को लेकर टीम अतिक्रमण हटाने गई थी. भू-अर्जन विभाग के द्वारा उक्त जमीन के लिए 4 करोड़ रूपए की मुआवजा राशि भी आवंटित की गई है, लेकिन संस्था और जमीन कब्जेदार के बीच हो रहे विवाद के कारण अभी तक मुआवजा राशि नहीं मिल सकी है.
इस कारण सड़क निर्माण भी अधर में लटका हुआ है. एनएचएआई की टीम आज स्थानीय प्रशासन को लेकर संबंधित कब्जेदार को समझाने गई थी. जहां वृद्ध महिला ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और इस घटना को अंजाम दिया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें यहां आनंद मार्ग के द्वारा स्कूल संचालित किया जाता है. संस्थान से जुड़ी साध्वी स्कूल की देखरेख करती थी. घटना की सूचना के बाद बेरमो एसडीएम और कई थाना क्षेत्र की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.