किशनगंज- बिहार के किशनगंज में पुलिस ने 55 लाख के स्मैक के साथ दंपती को गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए एसपी सागर कुमार ने कहा कि शहर में लगातार स्मैक बेचे जाने की सूचना मिल रही थी.
जिससे युवा वर्ग नशे के आदि हो रहे. सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर खगड़ा में आरोपी के आवास पर छापेमारी की गई. जिस दौरान स्मैक के साथ पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया
बता दें कि मौके से पुलिस ने 1 लाख 40 हजार रुपये, एक मोबाइल और जमीन रजिस्ट्री से संबंधित तीन दस्तावेज बरामद किया. पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है. रुईधासा में प्रशिक्षु आईपीएस के घर चोरी की घटना के बाद पुलिस हरकत में आई थी. घटना के बाद पुलिस को आशंका हुई की स्मैक की लत के कारण चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)