डेस्क- पश्चिम बंगाल से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। कोलकाता के सरकारी अस्पताल में शुक्रवार को एक ट्रेनी लेडी डॉक्टर का शव मिला। इस दौरान लेडी डॉक्टर की गर्दन टूटी, शरीर पर चोट के निशान थे। आंख-मुंह और प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा था। डेड बॉडी अर्धनग्न अवस्था में मिली थी। इसे लेकर पश्चिम बंगाल में आक्रोश व्याप्त है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
जूनियर महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपी संजय रॉय को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इससे पहले पुलिस ने संजय रॉय को लालबाजार ले जाकर उससे पूछताछ की थी. आरोपी अस्पताल का ड्यूटी होम गार्ड है. गिरफ्तारी के बाद उसे सियालदाह की अदालत में पेश किया गया था.
बता दें कि हादसे की रात जूनियर महिला डॉक्टर ड्यूटी पर थी. रात करीब दो बजे भोजन करने के बाद वह सेमिनार हॉल गयी थी. उसके बाद आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की इमरजेंसी बिल्डिंग के चौथे तल पर जूनियर महिला डॉक्टर का शव अर्धनग्न अवस्था में बरामद हुआ था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
घटना के बाद बवाल मचा है. बंगाल के विभिन्न अस्पतालों में जूनियर डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया. सभी महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में न्याय की मांग कर रहे थे. आंदोलन कर रहे डॉक्टरों ने मांग की है कि लेडी डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या करने के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.
आरजी कर अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि हालात इस कदर हो गए हैं कि वे अस्पताल में भी सुरक्षित नहीं हैं. नाराज जूनियर डॉक्टरों ने सिर्फ आरजी कर अस्पताल में ही नहीं, बल्कि पश्चिम बंगाल के कई अस्पतालों में जमकर हंगामा किया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)