डेस्क- ACB ने 20 हजार रुपए घूस लेते गढ़वा जिले के कांडी की महिला प्रिंसिपल विद्यानी बाखला को गिरफ्तार किया है. स्कूल के वोकेशनल के शिक्षक से 20 हजार रुपए रिश्वत लेने का आरोप है. शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और महिला प्रिंसिपल को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी अनुसार, वोकेशनल के शिक्षक (एनजीओ के तहत स्कूल में कार्यरत) धर्मेंद्र कुमार से स्कूल की प्रधानाध्यापिका विद्यानी बाखला हर वर्ष 20 हजार रुपए मांगती थीं. रुपए नहीं देने पर स्कूल से हटाने की धमकी देती थीं. मासिक उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षरत भी नहीं करती थीं. कुछ दिन पहले दोनों में नोंक-झोंक भी हुई थी.
धर्मेंद्र कुमार ने इसकी शिकायत पलामू के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से की थी. पूरे मामले की जांच के बाद एसीबी ने केस को सही पाया. इसके बाद गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया. बुधवार को बीस हजार रुपए लेते एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने प्रधानाध्यापिका विद्यानी बाखला को गिरफ्तार कर लिया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)