यूपी- फतेहपुर की डीएम इंदुमती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो एक व्यक्ति को थप्पड़ जड़ते नजर आ रही हैं. वीडियो में डीएम सी इंदुमती ने धक्का मारने वाले व्यक्ति से कहा- मैं खड़ी हूं, तेरा दिमाग खराब है, एक महिला खड़ी है और तुम धक्का-मुक्की करके आगे बढ़ रहे हो. बदमाश कहीं के. कौन है तू. किसलिए आए हो.
बताया जा रहा है कि बाहरी व्यक्ति डीएम को धक्का देकर आगे निकल रहा था. इससे डीएम गुस्सा हो गईं और उन्होंने फौरन थप्पड़ जड़ दिया. इतना ही नहीं डीएम ने उसे जमकर फटकार भी लगाई.
इस बीच किसी ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, इस मौके पर डीएम के मातहत वीडियो बना रहे लोगों को मना करते नजर आए.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
दरअसल, इन दिनों डीएम इंदुमती जिला मुख्यालय से लेकर तहसील के कार्यालयों तक लगातार औचक निरीक्षण कर रही हैं. इसी क्रम में सोमवार को उन्होंने मुख्यालय के सब रजिस्ट्रार ऑफिस, डूडा ऑफिस में निरीक्षण किया. जब डीएम डूडा ऑफिस में औचक निरीक्षण करने पहुंची तो डीएम को देखते अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान एक बाहरी व्यक्ति से डीएम को धक्का लग गया.