डेस्क- डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर एक महिला और उसके बच्चे के लिए आरपीएफ जवान फरिश्ता बनकर आए और उनको मौत के मुंह में जाने से बचा लिया. घटना सोमवार की है.
जानकारी के अनुसार, डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर सोमवार को गढ़वा रोड की तरफ जाने वाली पैसेंजर ट्रेन खड़ी थी. पैसेंजर ट्रेन जैसे ही खुली एक महिला और बच्चा उस पर चढ़ने की कोशिश करने लगे. इसी दौरान महिला और बच्चा प्लेटफार्म से फिसल गए.
वो पटरी पर गिरने ही वाले थे कि मौके पर मौजूद आरपीएफ जवानों की नजर उन पर पड़ी. जवानों ने दोनों को बाहर खींचकर बचा लिया. घटना के बाद ट्रेन को रोका गया और आरपीएफ के जवानों ने महिला और उसके बच्चे को ट्रेन पर बिठा दिया था. महिला और उसके बच्चे की पहचान नहीं हो पाई.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
आरपीएफ के इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बताया कि महिला और उसका बच्चा ट्रेन पर चढ़ने के दौरान फिसलकर गिर गए. वो ट्रेन के नीचे जा रहे थे इसी क्रम में आरपीएफ जवानों ने उन्हें बचा लिया. महिला और उसके बच्चे से पूछताछ नहीं की जा सकी क्योंकि महिला को ट्रेन पड़कर जाना था. महिला और उसके बच्चे की पहचान नहीं हो पाई है.