डेस्क- बांग्लादेश में भारी हिंसा के बाद तख्ता पलट हो गया है. पीएम शेख हसीना इस्तीफा देने के बाद देश छोड़ चुकी हैं. खबर है कि वो भारत आ रही हैं. उनके विमान के पटना और यूपी से गुजरने की खबर है.
इस बीच पड़ोसी देश की बिगड़ती हालात को देखते हुए भारत ने बांग्लादेश से लगने वाली सीमा पर सुरक्षा पुख्ता कर दी है. सेना को चौबीसों घंटे बॉर्डर पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है.
भारत और बांग्लादेश की सीमा 4,096 किलोमीटर लंबी है. बीएसएफ ने बॉर्डर की सभी इकाइयों पर अलर्ट जारी किया गया है. इससे पहले भारत सरकार ने बांग्लादेश में जारी हिंसा को देखते हुए भारत ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. बीते महीने से जारी प्रदर्शन पर भारत ने किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने प्रदर्शन को लेकर कहा था कि भारत इसे बांग्लादेश का घरेलू मामला मानता है. इसपर कुछ भी टिप्पणी करना ठीक नहीं होगा. इससे पहले भारत ने बांग्लादेश में जारी हिंसा को देखते हुए अपने नागरिकों को बांग्लादेश न जाने के लिए एक एडवाइजरी जारी की थी.