नालंदा- नालंदा के हिलसा अनुमंडल के पश्चिमी क्षेत्र से गुजरने वाली लोकाइन नदी का तटबंध टूट गया है. इससे आसपास के 12 से अधिक गांव में बाढ़ का पानी फैल गया.
लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है. शनिवार की रात करीब 3 बजे तटबंध टूटने की बात कही जा रही है. अधिकारी कैंप कर रहे हैं. प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है.
नदी के तेज बहाव ने कई जगहों पर तटबंध को नुकसान पहुंचाया है. धुरी बीघा, फुलवरिया, छियासठ बीघा, मुरलीगढ़, सोहरापुर, कुसेता और राढ़ील छिलका के पश्चिमी खेतों में पानी प्रवेश कर गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
मुसाढ़ी गांव के पास भी तटबंध टूट गया है, जिससे करीब 100 एकड़ से अधिक फसल जलमग्न हो गई है. बेलदारी बीगहा गांव की स्थिति और भी गंभीर है, जहां लगभग 40 घर पानी से घिर चुके हैं.
प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना शुरू कर दिया है. राहत शिविर स्थापित किए जा रहे हैं और मेडिकल टीमों को भी मौके पर बुलाया गया है. जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. एसडीआरएफ की टीम को भी तैनात किया गया है.
बताया जा रहा है कि झारखंड में भारी बारिश के बाद लोकाइन नदी में पानी आने के कारण हिलसा और एकंगरसराय ब्लॉक एरिया में नदी के तटबंध में कई जगहों पर बड़ी दरारें पड़ गई हैं. जिससे नदी का पानी नदी के पश्चिमी इलाके में फैल रहा है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)