डेस्क- भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी महिला एकल क्वार्टर फाइनल में कोरिया की नाम सुहयोन से 4-6 से हार गईं. इसके साथ ही दीपिका का ओलंपिक अभियान खत्म हो गया है.
भारत की अनुभवी तीरंदाज दीपिका कुमारी दो बार बढ़त बनाने के बावजूद महिला एकल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में हार गईं। दक्षिण कोरिया की नैम सुहियोन के खिलाफ दीपिका को हार सामना करना पड़ा। वहीं युवा भजन कौर भी प्री क्वार्टर फाइनल में हार गईं जिससे ओलंपिक में तीरंदाजी पदक का भारत का 36 साल का इंतजार जारी रहा।
भारत की 23वीं वरीय दीपिका ने अंतिम आठ के मुकाबले में मौजूदा खेलों की महिला टीम स्पर्धा की स्वर्ण पदक विजेता और दूसरी वरीय सुहियोन के खिलाफ 4-2 की बढ़त बना रखी थी लेकिन अंतत: वो हार गई जिससे तीरंदाजी में एक बार फिर भारत का अभियान पदक के बिना ही खत्म हो गया।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)