रांची- झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता की अध्यक्षता में एसएसपी कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में आईजी, डीआईजी, एसएसपी, डीएसपी समेत कई वरीय पुलिस अधिकारी मौजूद हैं.
उन्होंने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों से कहा कि राजधानी में पदस्थापित सभी पुलिस अधिकारी अपनी कार्यशैली में सुधार लायें. अगर वह अपनी कार्यशैली नहीं सुधारते हैं, तो उन्हें हटाया जायेगा. बता दें कि डीजीपी बनने के बाद पहली बार अनुराग गुप्ता एसएसपी ऑफिस पहुंचे थे.
बैठक में जाने से पूर्व उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. पत्रकारों ने डीजीपी अनुराग गुप्ता से अनुपम हत्याकांड को लेकर सवाल पूछा. जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हमलोग इसकी पूरी जांच करवा रहे हैं. जो लोग इसमें संलिप्त हैं. उन लोगों पर कार्रवाई करेंगे. हमारा अपना छोटा भाई को मारा गया है, इसलिए दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इसके अलावा हम पुलिस की वर्किंग स्टाइल को सुधारने का प्रयास करेंगे. अगर हमारी तरफ से भी कोई कमी है तो उसे भी हम देखेंगे. हमें पुलिस को लेकर कई शिकायतें मिलती रहती हैं. अभी मैं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करने जा रहा हूं. जिसमें सख्त हिदायत दी जाएगी. अभी ही मैं सभी अधिकारियों को चेतावनी दे रहा हूं कि रांची में रहना है तो अपनी वर्किंग स्टाइल सुधारें.