रांची- झारखण्ड के CM हेमंत सोरेन ने कहा कि सहायक आचार्य प्रतियोगिता परीक्षा के रिजल्ट प्रकाशन पर लगी रोक हटाने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर करेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सहायक आचार्य नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा सहित अन्य पदों के लिए चल रही नियुक्ति प्रक्रियाओं को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की.
बैठक में मुख्यमंत्री को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता सचिव ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने सहायक आचार्य प्रतियोगिता परीक्षा के सिर्फ रिजल्ट प्रकाशन पर रोक लगाई है. परीक्षा के आयोजन को लेकर कोई रोक नहीं है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के अभ्यर्थियों के हितों का ध्यान रखेगी. उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि सभी प्रतियोगिता परीक्षाएं समय पर आयोजित हों और अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इस बैठक में मुख्य सचिव एल ख्यानगते, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष और स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव सहित अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.