डेस्क- पेरिस ओलंपिक में भारत ने तीसरा पदक हासिल कर लिया है. स्वप्निल कुसाल ने 50 मीटर रायफल 3P के फाइनल में तीसरा स्थान हासिल कर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही भारत ने ओलंपिक में पहली बार 3 पदक हासिल कर लिए हैं. उनके इस प्रदर्शन के बाद पीएम मोदी समेत देश के तमाम दिग्गज लोगों ने उनको बधाई दी है.
गौरतलब है कि पहली बार किसी भारतीय शूटर ने ओलंपिक की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में मेडल जीता है. अब तक भारत के तीनों मेडल शूटिंग इवेंट में आए हैं. चीन के लियू युकुन ने गोल्ड मेडल जीता. जबकि यूक्रेन के कुलिश सेरही ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी उनको बधाई दी है. राष्ट्रपति ने लिखा, पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर स्वप्निल कुसले को हार्दिक बधाई. वे पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन श्रेणी में पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
यह पहली बार है कि भारत ने एक ही ओलंपिक खेलों में शूटिंग स्पर्धाओं में तीन पदक जीते हैं. पूरे शूटिंग दल ने भारत को गौरवान्वित किया है. मैं आगामी प्रतियोगिताओं के लिए हमारे सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं. मैं कामना करता हूं कि स्वप्निल कुसले भविष्य में और भी पदक जीतें.
वहीं, अभिनव बिंद्रा ने बधाई देते हुए कहा कि पेरिस ओलंपिक में निशानेबाजी में स्वप्निल की शानदार कांस्य पदक जीत से बेहद रोमांचित हूं. आपकी कड़ी मेहनत, धैर्य और जुनून ने वाकई रंग दिखाया है. उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा करना और निशानेबाजी में पदक जीतना आपकी लगन और प्रतिभा का प्रमाण है. आपने भारत को इतना गौरवान्वित किया है और सभी को दिखाया है कि सपनों का पीछा करना क्या होता है.
पेरिस 2024 ओलंपिक एक अविश्वसनीय आयोजन रहा है, और आपकी उपलब्धि इसके अविस्मरणीय क्षणों में चार चांद लगाती है. आगे और भी कई जीत और एक शानदार भविष्य की कामना करता हूं चमकते रहो.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)