सुपौल- सुपौल के एक बोर्डिंग स्कूल में गोलीबारी की घटना घटी है जहां नर्सरी कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने स्कूल में फायरिंग कर दी जिसमें तीसरी कक्षा के एक छात्र को गोली लगी है और वह जख्मी हुआ है. घटना ने सबको हैरान करके रख दिया है. घायल छात्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मिली जानकारी के अनुसार, त्रिवेणीगंज के लालपट्टी स्थित सेंट जॉन बोर्डिंग स्कूल में नर्सरी कक्षा में पढ़ रहा एक छात्र अपने बैग में हथियार लेकर स्कूल पहुंच गया. बुधवार को उक्त छात्र ने बैग से हथियार निकालकर उसी स्कूल में तीसरी क्लास में पढ़ रहे 10 वर्षीय एक छात्र पर गोली चला दी. गोली बच्चे के बाएं हाथ में लगी है. वो बाल-बाल बच गया. वह इस हमले में ज़ख्मी हुआ है जिसका अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में ईलाज चल रहा है.
बताया जा रहा है कि बच्चा अपने पिता का पिस्तौल बैग में लेकर स्कूल गया था. वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है और मामले की जांच चल रही है. पुलिस की ओर से अभी घटना को लेकर कुछ बयान नहीं दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी बच्चा पुलिस के पास है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)