पटना- तेजस्वी यादव ने एक बार फिर अपराध को लेकर डबल इंजन सरकार को घेरने हुए पिछले कुछ दिनों में राज्य में हुई अपराध की घटनाओं की लिस्ट सोशल मीडिया एक्स पर शेयर की है. साथ ही सरकार से जवाब मांगा है।
तेजस्वी ने एक्स पर लिखा, “हर जिले से आ रही चीख़ और गोलियों की आवाज ये है बिहार में डबल इंजन NDA का महाचौपट राज बिहार में चहुंओर ओर से आ रही चीखें, गोलियों की आवाजें, लहू से लथपथ सड़कें और गलियाँ एवं खून से सने अख़बार दर्शा रहे है कि प्रदेश में महामंगलराज है। NDA के लिए मंगलराज की यही वास्तविक परिभाषा है। विगत कुछ दिनों की आपराधिक घटनाओं की छोटी सी सूची”।
दरअसल, लोकसभा चुनाव के बाद से ही तेजस्वी सोशल मीडिया के जरिए सरकार पर हमले बोल रहे थे। बिहार में बढ़ते अपराध और पुलों के ध्वस्त होने की घटनाओं को लेकर तेजस्वी ने सरकार को घेरने की पुरजोर कोशिश की थी। अब एक बार फिर से उन्होंने बढ़ते अपराध को लेकर डबल इंजन सरकार पर हमला बोला है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)