बिहार- समस्तीपुर में सोमवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब दरभंगा से नई दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन और डब्बा दो भाग में बंट गया.
हालांकि घटना में किसी तरह के कोई जान माल की नुकसान नहीं हुई है. घटना समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड के खुदीराम बोस पूसा स्टेशन के समीप हुई.
घटना को लेकर बताया जाता है कि 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन दरभंगा से नई दिल्ली जा रही थी. इसी दौरान खुदीराम बोस पूसा रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन का कपलिंग टूट गया. इसके बाद ट्रेन का इंजन एक बोगी के साथ आगे बढ़ गया वहीं बाकि का डिब्बा गार्ड कोच के साथ पीछे छूट गया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
ट्रेन लगभग 100 मीटर से अधिक आगे बढ़ गई. घटना के बाद ट्रेन के लोको पायलट की नजर पड़ी तो देखा की ट्रेन का डब्बा इंजन के बाद वाली बोगी से छुटकर पीछे है और इंजन आगे जा रहा है.
जिसके बाद लोको पायलट ने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाते हुए इंजन को रोक कर घटना की जानकारी स्थानीय स्टेशन के साथ-साथ रेल विभाग को दी.
सूचना मिलने के बाद सोनपुर मंडल के कर्मी व अधिकारी मौके पर पहुंचे. जहां कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन के अलग हुए इंजन और बोगी के हिस्सों को जोड़ने में कामयाब हुए. इसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)