रांची- भाकपा माओवादी हर वर्ष 28 जुलाई से लेकर 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाते हैं. रविवार से इनका शहीदी सप्ताह शुरू है. शहीदी सप्ताह को लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के साथ-साथ झारखंड के सभी जिलों में अलर्ट जारी किया है.
दरअसल, एनकाउंटर में मारे गए अपने साथियों को शहीद का दर्जा देकर भाकपा माओवादी हर वर्ष 28 जुलाई से लेकर 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाते हैं. इसे लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. खासकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अलर्ट रहने की हिदायत दी गई है. वहीं, माआोवादियों के शहीदी सप्ताह को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
शहीदी सप्ताह के दौरान माओवादियों के द्वारा पुलिस कैंप, सुरक्षा बलों के पोस्ट-पिकेट, पेट्रोल पार्टी, वीवीआईपी या बैंक स्कॉर्ट पार्टी को निशाना बनाया जा सकता है. इसके चलते पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
आईजी अमोल होमकर ने बताया कि शहीद सफ्ताह को लेकर चाईबासा के कुछ इलाकों में नक्सलियों के द्वारा पोस्टर बाजी की गई थी, जिसे पुलिस वालों के द्वारा हटा दिया गया है. वहीं, चाईबासा में ही माओवादियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए एक आईडी बम लगाया था, जिसे जवानों के द्वारा नष्ट कर दिया गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)