रांची- इस वक्त देवघर में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का आयोजन चल रहा है. मेले को लेकर प्रशासन और सरकार की और से पुख्ता इंतजाम किये गए है. भक्तों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इस बात का पूरा खयाल रखा जा रहा है.
श्रावणी मेला में देवघर के अलावा बासुकीनाथ स्थित बाबा फौजदारीनाथ के दरबार में भी प्रत्येक दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. प्रशासन की टीम लगातार मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर रही है और व्यवस्था का जायजा ले रही है.
इसी कड़ी में शनिवार की देर रात एसडीओ कौशल कुमार के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने बासुकीनाथ श्रावणी मेला क्षेत्र के कई होटलों और धर्मशालाओं में छापेमारी की. इस दौरान कमियां पाए जाने पर एसडीओ ने होटल और धर्मशाला संचालकों पर नाराजगी जताई.छापेमारी के बाद एसडीएम कौशल कुमार ने मीडिया को बताया कि यह रूटीन छापेमारी थी. उन्होंने बताया कि पूरे श्रावणी मेला के दौरान छापेमारी चलती रहेगी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वहीं प्रशासन की छापेमारी के दौरान कई गड़बड़ियां मिली. जिसमें पाया गया कि एक पहचान पत्र पर कई यात्रियों को कमरों में ठहराया गया था. साथ ही कई होटलों के कमरे से शराब की बोतलें, गांजा और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए.
इस दौरान एसडीओ कौशल कुमार ने होटल संचालक और मैनेजर को कड़ी फटकार लगाई. एसडीओ ने इस दौरान श्रावणी मेला क्षेत्र के होटलों और धर्मशालाओं के संचालकों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में बिना पहचान पत्र किसी को होटल में नहीं ठहराएं.
साथ ही होटलों और धर्मशालाओं में सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाएं. वहीं यदि कोई यात्री अपने साथ आपत्तिजनक सामान रखता हो, उपयोग करता हो या उसकी गतिविधि संदिग्ध लगे तो फौरन प्रशासन को सूचित करें.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)