डेस्क- टी-20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम वापस अपने देश भारत लौट आई हैं. टीम का स्वागत पूरे जोश से हर भारतीय से किया. मुंबई के मरीन ड्राइव पर विजय जुलूस निकाला गया और इसे देख हर किसी के आंखों में खुशी के आंसू छलक गए.
सोशल मीडिया पर कई वीडियोज वायरल हो रहे, जिसमें चैंपियस को देखने के लिए हजारों की भीड़ दिखी. इस परेड की झलकियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. लेकर कई सेलेब्स ने प्रतिक्रिया दी है.
देशभर के फैंस ने टीम इंडिया की परेड को देखा और इस जीत को सेलिब्रेट किया. शाहरुख खान भी वीडियो देख इसपर खुद को रिएक्ट करने से रोक नहीं पाए. किंग खान इमोशनल भी हो गए.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, बॉयज को इतना खुश और इमोशनल देख मेरा दिल गर्व से भर जाता है. भारतीयों के लिए यह एक अद्भुत क्षण है- अपने बॉयज को हमें इतनी महान ऊंचाइयों पर ले जाते देखना. मेरी टीम इंडिया को ढेर सारा प्यार और अब पूरी रात नाचते रहो.
वहीँ, विक्की कौशल ने इंस्टा स्टोरी पर टीम इंडिया का वानखेड़े स्टेडियम में बड़ी जीत का जश्न मनाते हुए वीडियो पोस्ट किया. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में विक्की ने लिखा, “वेलकम होम चैंपियंस!” वहीं, आयुष्मान खुराना ने भी टीम का यही वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा, “वेलकम होम बॉयज.”
अनन्या पांडे, संजना सांघी और अंगद बेदी सहित कई स्टार्स ने इसपर प्रतिक्रिया दी. अंगद बेदी ने इंस्टाग्राम पर मुंबई में जीत के जश्न की कई तस्वीरें शेयर कर लिखा, वाहेगुरू. संजना ने लिखा, “हां, हम क्रिकेट को बहुत गंभीरता से लेते हैं.”
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)