डेस्क- कर्नाटक की राजधानी बंगलुरु में हुए रेणुका स्वामी मर्डर केस में गिरफ्तार किए गए कन्नड़ फिल्म स्टार दर्शन तुगुदीपा और उनकी दोस्त पवित्रा गौड़ा को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है. कहा जा रहा है कि इन दोनों के खिलाफ पुलिस को पुख्ता साबुत मिले हैं.
जानकारी अनुसार, मोबाइल चैट और कॉल डिटेल, सीसीटीवी फुटेज, सुपारी का मनी-ट्रेल, मृतक रेणुका स्वामी के कपड़े, इसके अलावा बंगलुरु के जिस शेड में कत्ल से पहले रेणुका स्वामी को टॉर्चर किया गया, वहां से पुलिस को वो डंडे और रॉड मिल गए हैं.
इनका इस्तेमाल मारपीट में किया गया. पुलिस को वो रस्सी भी मिली है, जिससे रेणुका को बांधा गया था. कत्ल से पहले रेणुका को शराब पिलाए जाने के सबूत भी मिले हैं और शराब की जिन बोतलों और खाने-पीने की चीज़ों का इस्तेमाल कातिलों ने किया, पुलिस को वो भी हाथ लगे हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
क्या है मामला-
दरअसल, चित्रदुर्ग की अपोलो फार्मेसी में काम करने वाले रेणुका स्वामी की चाहत फिल्म स्टार दर्शन के लिए दीवानगी की हद तक थी. यही वजह है कि जब दर्शन की शादीशुदा जिंदगी में पवित्रा गौड़ा की एंट्री हुई, रेणुका पवित्रा से नाराज़ रहने लगा. हालांकि ना तो रेणुका जाति तौर पर दर्शन को जानता था और ना ही पवित्रा को. दोनों की जिंदगी में उसकी हैसियत एक ऐसे मामूली फैन से ज्यादा कुछ नहीं थी.
इसी खुन्नस में अक्सर रेणुका पवित्रा गौड़ा को सोशल मीडिया पर गंदे मैसेज भेजा करता था और पवित्र को दर्शन की जिंदगी से दूर जाने की बात कहता. उसकी इस आदत के चलते दर्शन ने उसके नाम की सुपारी दे दी. ख़ैर 8 जून को जब चित्रदुर्ग में दर्शन के नाम से फैंस क्लब चलाने वाले राघवेंद्र ने रेणुका को फोन किया और दर्शन से मिलने का मौका देने की बात कही.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
राघवेंद्र के बुलाने पर वो खुद अपनी स्कूटी लेकर चित्रदुर्ग के चल्लाकेरे इलाके में पहुंचा और वहां पहुंच कर उसने उसको फोन किया. इसके बाद राघवेंद्र ने उससे मुलाकात की और अपने साथ दर्शन से मिलने बेंगलुरु चलने को राजी कर लिया.
राघवेंद्र अपने और कई साथियों के साथ रेणुका को लेकर बेंगलुरु के पट्टानागरे इलाके के उस शेड में लेकर पहुंच। जहां आखिरकार उसको घंटो बर्बरता पूर्वक टॉर्चर के बाद मौत के घाट उतार दिया गया.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद इस जघन्य हत्या कांड का खुलासा हुआ जिसके बाद फिल्म स्टार दर्शन और पवित्रा को जेल भेजा गया है. पुलिस की जाँच अभी जारी है.