डेस्क- राम मंदिर बनने के बाद से ही अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था को फुल प्रूफ बनाया गया है. क्योंकि यहां पहले से ही आतंकियों की धमकी मिलती रही है. एक बार फिर राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. धमकी मिलने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है और चप्पे-चप्पे की निगरानी की जा रही है.
धमकी एक ऑडियो के माध्यम से दी गई है और यह धमकी जैश-ए-मोहम्मद की और से दी गई है. बताया जा रहा है कि आमिर नाम का एक आतंकी ऑडियो में कह रहा है कि मस्जिद को हटाकर मंदिर बनाया गया है. अब इसे मंदिर को गिराना ही होगा. हमारे तीन साथी यहां कुर्बान हुए हुए हैं. अब इसे बम से उड़ाया जाएगा. इस ऑडियो के मिलने के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं.
पुलिस की और से बताया गया है कि राम मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है. अलग-अलग जोन बनाकर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. सभी अलर्ट मोड पर हैं. बता दें कि 2005 में आतंकी हमला हुआ भी था लेकिन उसे नाकाम कर दिया गया था. अब एक बार फिर जैश-ए-मोहम्मद के आंतकी का ऑडियो वायरल हुआ है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)