डेस्क- नरेंद्र मोदी ने रविवार को प्रधानमंत्री के रूप में तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ लिया. पीएम मोदी को तीसरी बार पीएम बनने पर बॉलीवुड सितारे उन्हें बधाई दे रहे हैं.
अजय देवगन ने एक्स पर लिखा, “प्रधानमंत्री @narendramodi जी को फिर पीएम चुने जाने पर बधाई! अपनी बुद्धिमत्ता और करुणा के साथ भारत को समृद्धि और महानता की ओर ले जाने में निरंतर सफलता की कामना करता हूं.”
वहीं, परेश रावल ने एक्स पर लिखा, “भारतीय जनता हमारे आदरणीय नेता श्री नरेंद्र मोदी जी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के इस ऐतिहासिक मौके पर हार्दिक शुभकामनाएं देती हैं. एक बात याद रखिएगा कि जनता आपसे बहुत प्यार करती है तो वो सिर्फ तीन तक नहीं गिनेगी आगे भी गिनती रहेंगी. जय हो, जयकार हो.”
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
आर माधवन ने पीएम मोदी की तसवीर अपने इंस्टाग्राम पर लगाकर लिखा, हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. इस देश के सर्वोच्च पद पर एक अभूतपूर्व और असाधारण तीसरा कार्यकाल.
इसके अलावा कंतारा एक्टर ऋषभ शेट्टी ने लिखा, भारत के प्रधानमंत्री के रूप में अपने तीसरे कार्यकाल के लिए नरेंद्र मोदी को बधाई. हम विकास, शिक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति आपके समर्पण की गहराई से सराहना करते हैं. इसके अलावा, वरुण धवन, अली गोनी, ईशा देओल ने भी पीएम मोदी को बधाई दी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)