दिल्ली- दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित इंडिया गठबंधन की रैली में अखिलेश यादव भी पहुंचे. उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “रामलीला मैदान ऐतिहासिक मैदान है जहां हम सब एक साथ खड़े हैं. इस मैदान से ऐलान होने जा रहा है कि हुक्मराम जो दिल्ली में बैठे हैं वो ज्यादा दिन रहने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि “हम दिल्ली आए तो दिल्ली वाले बाहर चले गए.”
अखिलेश यादव ने 400 पार के नारे पर तंज किया और कहा कि आपके 400 पार हो रहे थे तो आपको आम आदमी पार्टी के नेता से किस बात की घबराहट है. वे 400 पार का नारा लगा रहे हैं लेकिन वे 400 हारने वाले हैं. अरविंद केजरीवाल को जेल भेज दिया. हेमंत सोरेन को जेल भेज दिया है. उत्तर प्रदेश के लोग स्वागत करते हैं तो समय आने पर धूमधाम से विदाई भी करते हैं. देश ही नहीं दुनिया के लोग बीजेपी पर थू-थू कर रहे हैं.
इंडिया गठबंधन के मंच पर सीताराम येचुरे ने कहा, “आज से 47 साल पहले एक ऐतिहासिक सभा हुई थी और एक नारा निकला था – आजादी या गुलानी. जयप्रकाश नारायण ने जो नारा दिया तो उस साल के चुनाव में “आजादी की जीत हुई और गुलामी का हार हुआ.”
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
सीताराम येचुरी ने कहा कि यहां भी वही नारा लग रहा है. हमें आजादी, संविधान और हमारा जनतंत्र, भारत को सुरक्षित रखना हमारी आजादी है. मोदी सरकार को हम शिकस्त करेंगे जो हमारे देश को बर्बाद करने में लगी है. उन्होंने सुनीता केजरीवाल और कल्पना सोरेन को शेरनी बताया.
इंडिया गठबंधन की रैली को जम्मू कश्मीर से आए नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूख अब्दुल्लाह ने कहा कि इंसान को इंसान से लड़ाया जा रहा है. हिंदू अलग, मुसलमान अलग, सिख अलग और ईसाई अलग. आज संविधान पर हमला हो रहा है. चीफ जस्टिस को भी धमकियां दी जा रही है.” फारूख अब्दुल्ला ने कहा कि जो नेता बंद कर दिए गए हैं, सब निकलेंगे जब अब बटन दबाएंगे. उन्होंने कहा कि आप इस हुकूमत को हराएंते तो आपकी हुकूमत कायम होगी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)