दिल्ली- दिल्ली के रामलीला मैदान में आज ‘इंडिया’ गठबंधन की महारैली हो रही है. रैली को बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी सम्बोधित किया। अपने संबोधन में तेजस्वी पीएम मोदी पर जमकर बरसे. इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा का एक गाना भी गाया और पीएम पर निशाना साधा.
तेजस्वी ने कहा- ‘तुम तो धोखेबाज हो, वादा करके भूल जाते हो. रोज-रोज मोदी जी तुम ऐसा करोगे, रोज-रोज मोदी जी तुम ऐसा करोगे तो जनता जो रूठ गई तो हाथ मलोगे. तुम तो धोखेबाज हो वादा करके भाग जाते हो’ .
तेजस्वी ने आगे कहा, “दिल्ली की भीड़ बता रही है कि मोदी जिस आंधि से आए थे, उसी तूफान की तरह चले जाएंगे. तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा, “पीएम मोदी की रैली वैसी ही है जैसे चाइनीज माल”
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह राष्ट्रपति के सामने खड़े भी नहीं हुए जब वह आडवाणी जी को सम्मान दे रही थीं. उन्होंने कहा कि ये लोग नागपुरिया कानून लागू करना चाहते हैं.
तेजस्वी यादव ने कहा, “देश में जहां भी हम जा रहे हैं वहां जनता का आशीर्वाद मिलरहा है. देश के लोकतंत्र संविधान के लिए हम लोग इकट्ठा हैं. देश में भाई से भाई को लड़ाया जा रहा है. नफरत की राजनीति की जा रही है.
तेजस्वी ने कहा, “अबकी बार 400 नारा लगाने वालों का मुंह है वो कुछ भी बोलेंगे. जनता मालिक है और आपको तय करना है कि देश के शासन में कौन काम करेगा. वह लोग नारा लगा रहे हैं और टारगेट फिक्स कर रहे हैं. लगता है पहले से ही ईवीएम का सेटिंग हो चुका है.”
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)