डेस्क- राजधानी दिल्ली में विपक्ष एक बार फिर शक्ति प्रदर्शन कर रहा है. ‘इंडिया’ ब्लॉक की ‘महारैली’ रामलीला मैदान में हो रही है जिसमें विपक्ष के तमाम दिग्गज नेता पहुंचे हैं. नेताओं का संबोधन जारी है. अरविंद केजरीवाल की पत्नी भी मंच पर बोलने आई जहां उन्होंने अरविंद केजरीवाल का सन्देश पढ़ा. साथ ही जनता से कई सवाल भी पूछे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा, “मोदी जी ने मेरे पति को जेल में डाल दिया, क्या उन्होंने ठीक किया? उन्होंने पूछा कि क्या केजरीवाल की इस्तीफा दे देना चाहिए.
सुनीता केजरीवाल ने कहा, “आपके केजरीवाल शेर हैं. करोड़ों लोगों के मन में बसते हैं.” सुनीता केजरीवाल ने कहा, “कभी-कभी लगता है कि केजरीवाल एक फ्रीडम फाइटर थे, जो देश के लिए लड़ते-लड़ते शहीद हो गए.” आपके केजरीवाल को ज्यादा दिन तक ये जेल में नहीं रख पाएंगे.”
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
सुनीता केजरीवाल ने अपने पति सीएम अरविंद केजरीवाल का संदेश भी पढ़ा. इसके अलावा उन्होंने 6 गारंटियों का भी जिक्र किया जो अरविंद केजरीवाल ने जेल से भेजे अपने सन्देश में कहा था.