यूपी- उत्तर प्रदेश में पल्लवी पटेल की पार्टी अपना दल और ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन किया है. पल्लवी पटेल और ओवैसी के बीच इसको लेकर मीटिंग भी हुई. दोनों नेताओं की तस्वीर भी सामने आई.
बता दें कि 2024 का लोकसभा चुनाव पल्लवी पटेल समाजवादी पार्टी के साथ ही मिलकर लड़ना चाहती थीं. वह फूलपुर, मिर्जापुर और कौशांबी जैसी सीटों की उम्मीद कर रही थीं, लेकिन माना जाता है कि अखिलेश यादव ने मिर्जापुर सीट पर उम्मीदवार उतारकर अपना रुख स्पष्ट कर दिया था. फरवरी महीने में ही दोनों दलों के बीच मतभेद देखे गए थे।
बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले पल्लवी पटेल ने हैदराबाद में असदुद्दीन ओवैसी से मुलाकात की थी. आज इस गठबंधन को आखिरी रूप देने ओवैसी लखनऊ आ रहे हैं. आज दोपहर 2 बजे पल्लवी पटेल और ओवैसी एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जहां संभावित रूप से वे सीट बंटवारे का ऐलान कर सकते हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)