रांची- रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को जमानत दे दी है. सुप्रीम कोर्ट ने छवि रंजन को कुछ शर्तों के साथ जमानत दी है. छवि रंजन लैंड स्कैम केस में 4 मई 2023 से जेल में बंद हैं.
जमानत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने यह शर्त रखी है कि जमानत अवधि के दौरान वह इस केस से जुड़े गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश नहीं करेंगे और ट्रायल कोर्ट की अनुमति के बिना झारखंड से बाहर नहीं जाएंगे.
इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने यह भी शर्त रखी है कि छवि रंजन ट्रायल कोर्ट में हर तारीख को सशरीर उपस्थित होंगे. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट को यह तय करने को कहा है कि वह छवि रंजन से अपने मुताबिक बेल बांड भरवा सकता है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)








