रांची- बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में अनियमितता और भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने के बाद बड़ी कार्रवाई की गई है. जहां आठ जेलकर्मियों पर गाज गिरी है. जेल में बंद कैदियों से मुलाकात करने आनेवाले मुलाकातियों से पैसे लेने के आरोप में ये पूरी कार्रवाई की गई.
इस मामले में जेल अधीक्षक और सहायक जेलर को कारण बताओ नोटिस भी दिया गया है. वहीं चीफ हेड वार्डन अवधेश कुमार और रिजर्व हेड वार्डन विनोद कुमार को मॉनिटरिंग में लापरवाही के आरोप में निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है.
जेल क्लर्क प्रमिला कुमारी को कैदियों की चिट्ठी दबाने और लापरवाही के आरोप, निरल टोप्पो को मुलाकातियों से गड़बड़ी के आरोप में निलंबित किया गया है. वहीं संविदा पर कार्यरत दो पूर्व सैनिकों को भी बर्खास्त कर दिया गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
झारखंड के जेल आईजी सुदर्शन मंडल ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच करवाई गई थी जांच में जो लोग भी दोषी मिले हैं सब पर कार्रवाई की गई है.
बता दें कि जेल में मुलाकातियों से पैसे लेने के मामले का समाने आने के बाद हाइकोर्ट ने मामले में संज्ञान लिया था, जिसके बाद तीन सदस्यीय जांच टीम बनाया गई थी. जांच टीम ने अपनी पूरी रिपोर्ट आईजी आईजी को सौंपी. जिसके बाद इस मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है.
पूरे कार्रवाई में सबसे चर्चित नाम अवधेश सिंह का है, हेड वार्डन अवधेश सिंह रांची जेल का चर्चित नाम है. एक मामले में अवधेश सिंह को ईडी ने पूछताछ के लिए समन भी जारी किया था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)








