डेस्क- भोपाल के गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया है जहां एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. इस घटना के बाद आसपास की फैक्ट्रियों को खाली कराया गया है. सूचना के बाद दमकल विभाग की एक दर्जन गाड़ी मौके पर पहुंची है. आग बुझाने की कोशिशें जारी है. चारों तरफ काला धुआं नजर आ रहा है.
आग किस वजह से लगी अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है। गनीमत रही की इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। लेकिन घटना में लाखों रुपए के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
अशोका गार्डन पुलिस और CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) मौके पर मौजूद है। गोविंदपुरा, बोगदा पुल और फतेहगढ़ के फायर फाइटर्स आग बुझाने में जुटे हुए हैं। वही पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)