डेस्क- भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर शनिवार को सहमति बन गई. इस पर राजनीतिक दलों की ओर से प्रतिक्रिया आने लगी है. बिहार के पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक्स पर किए पोस्ट को साझा करते हुए अपने एक्स एकाउंट से पोस्ट करके पीएम मोदी से अपील की है.
उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री जी, अमेरिका को बाप बनने नहीं दिया जाए! युद्धविराम हो, लेकिन भारत की शर्तों पर हो. दरअसल अमेरिकी राष्टपति डोनाल्ड ट्रंप ने पोस्ट कर दुनिया को बताने की कोशिश की है कि भारत-पाक के बीच उन्होंने मध्यस्थता की है. पप्पू यादव ने पोस्ट कर लिखा कि “भारत जैसे महान देश के संबंध में घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति किस हैसियत से कर रहा है? यह भारत की संप्रभुता पर हमला है.”
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा करते हुए एक पोस्ट की थी. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि भारत और पाकिस्तान पिछले तीन दिनों से चल रहे संघर्ष पर तत्काल और पूर्ण संघर्ष विराम के लिए सहमत हो गए हैं. यह समझौता अमेरिका की मध्यस्थता से हुआ है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)