पटना- पहलगाम में पाकिस्तान के कायराना हरकत के बाद से विपक्ष के नेता भी लगातार पाकिस्तान पर हमलावर हैं. इसी बीच पटना पहुंचे छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल ने पाकिस्तानी आर्मी को आड़े हाथों लिया.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान लगातार हिमाकत कर रहा है, लेकिन उसे पता नहीं है कि भारत की सेना क्या है? भारत की सेना लगातार जवाबी कार्रवाई कर रही है. पूरा देश उनके पीछे खड़ा है. बघेल ने कहा, भारतीय सेना हर मोर्चे पर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है. भारतीय सेना की जितनी तारीफ की जाए वह कम है. वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानियों को ड्रोन चलाने आता भी है कि नहीं पता नहीं
भूपेश बघेल ने कहा कि भारतीय सेना जब आक्रमण करती है तो टार्गेटेड करती है. आतंकवादियों की कार्यशाला को भारतीय सेना ने नष्ट किया. वहीं पाकिस्तान की तरफ से सिविलियन पर आक्रमण किया जा रहा है. पाकिस्तानी सेना नियमों का उल्लंघन कर रही है. सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है, जो बिल्कुल गलत है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
भूपेश बघेल ने कहा कांग्रेस पार्टी हमेशा से देश को आगे रखती रही है. तभी तो हमने सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लिया. वो बात अलग है कि इन बैठकों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल नहीं हुए. हमारे लिए राष्ट्र सबसे ऊपर है.