पूर्णिया- बिहार के पूर्णिया में दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई है. यहां एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई जिसमे एक साथ आठ लोगों की मौत हो गई. ये सभी शादी में शामिल होने आये थे. घटना जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के दिवरा धानी पंचायत की है.
बताया जा रहा है कि गांव के रमेश मंडल के बेटे सूरज की शादी कटिहार जिले के कोशिकापुर में तय हुई थी. सोमवार देर रात स्कॉर्पियो पर सवार होकर बाराती कटिहार जिले के लिए निकली थी. कटिहार जिले के चमेली के पास सड़क पर मक्का सुखाया जा रहा था और एक ट्रैक्टर साइड में खड़ा था. तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से जा टकरायी, जिससे स्कॉर्पियो सवार 10 लोगों में आठ लोगों की मौत हो गई.
कटिहार सदर अस्पताल में आठों मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया. इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया. वहीं शव आने के बाद सभी की एक साथ अर्थी निकली. इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)