चतरा- चतरा-चौपारण मुख्य पथ पर गंधरिया इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस दुर्घटना में 24 से अधिक यात्री घायल हो गए, जिनमें कई बच्चे भी शामिल हैं. घायलों को तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, सुधांशु नाम की बस चतरा से तिलैया की ओर जा रही थी. बस में सवार यात्री अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे थे, तभी गंधरिया के पास चालक का बस पर से नियंत्रण बिगड़ गया. जिससे अनियंत्रित बस सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई।
घटना के बाद बस में सवार यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई. दुर्घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)