हजारीबाग- हजारीबाग में एक दुखद सड़क हादसा हो गया जिसमे मां और बेटे की दर्दनाक मौत हो गई. घटना हजारीबागजिले के गोरहर थाना के जीटी रोड पर सोमवार को हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जीटी रोड पर एक कंटेनर बाइक सवार दो लोगों को रौंदते हुए पलट गई. जिसमें मां-बेटे की मौत घटनास्थल पर हो गई है.
मृतकों की पहचान बांदासिंघा निवासी मोनू कुमार साव और गणेशी देवी के रूप में हुई है. घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. लोगों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों शवों को निकाला है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद गोरहर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दुर्घटना इतनी भयावह थी कि दोनों शव क्षत-विक्षत हो गए हैं. पुलिस के अनुसार मां-बेटा गिरिडीह जिला के परसिया बगोडो से अपने घर बांदासिंघा गांव लौट रहे थे. इसी क्रम में गोरहर थाना के जीटी रोड पर कंटेनर की चपेट में आ गए.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)