डेस्क- भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर शनिवार को सहमति बन गई. इस पर राजनीतिक दलों की ओर से प्रतिक्रिया आने लगी है. बिहार के पूर्व उपमुख्मंत्री तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बड़ी मांग कर दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर बड़ा बयान दिया है.
तेजस्वी ने लिखा, “प्रधानमंत्री जी से आग्रह है कि संसद का विशेष सत्र बुलाकर पहलगाम की आतंकी घटना से लेकर सीजफायर तक तिथिवार और बिंदुवार जानकारी देते हुए देश को भरोसे में लें ताकि समस्त भारतवासी संसद के माध्यम से एक स्वर एक ध्वनि में भारतीय सेना के शौर्य, वीरता और पराक्रम को धन्यवाद देते हुए विभिन्न पहलुओं पर विचार रखें और आतंक की प्रयोगशाला चलाने वाले देश “आंतकिस्तान” को समस्त भारत वर्ष से एक साझा संदेश जाए.”
उधर महागठबंधन में विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक से पोस्ट करते हुए भारतीय सेना पर गर्व जताया है. मुकेश सहनी ने लिखा है, “हमें अपनी सेना के शौर्य, त्याग और समर्पण पर गर्व है. जय हिंद. जय हिंद की सेना.” वहीं, सपा चीफ अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-“शांति सर्वोपरि है और सम्प्रभुता भी!”
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)