हाजीपुर- बिहार के वैशाली से बेहद दर्दनाक खबर सामने सामने आ रही है जहां, बहन की डोली उठने से पहले एक ही परिवार में तीन भाईयों की अर्थी उठानी पड़ गई है. हादसे में मारे गए युवकों की पहचान रसूलपुर गांव के सोनू कुमार, राजीव कुमार और रंजन कुमार के रूप में हुई है.
इन तीनों की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है, खासकर उस घर में जहां अगले दिन इनके बहन की शादी होनी थी. बताया जा रहा है कि मृतक सोनू कुमार की बहन की सोमवार को शादी थी और घर में शादी को लेकर सभी तैयारी कर ली गई थी.
रविवार की रात मटकोर की रस्म चल रही थी. इस दौरन भोज के लिए दही नहीं था. जिसको लेकर सोनू अपने दो चचेरे भाइयों राजीव और रंजन के साथ बाइक से चकौसन बाजार गया था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बाजार से लौटते समय चांदपुरा थाना क्षेत्र के पास एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने तीनों को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही चांदपुरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया.
सोमवार की सुबह जैसे ही यह खबर गांव में फैली, आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया. जिस वजह से हाजीपुर-महनार मार्ग पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.
मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराने की कोशिश की, जिसके बाद जाम हटाया गया. वहीं थाना प्रभारी अभिषेक कुमार वर्मा ने बताया कि फरार वाहन की पहचान की जा रही है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)