यूपी- उत्तर प्रदेश में तीन लोगों की मौत सिर्फ इस वजह से हो गई कि उन्होंने रास्ता देखने के लिए मैप का सहारा लिया। मैप में जो रास्ता उनको दिखाया गया वो सीधे मौत तक ले गया. घटना बरेली और बदायूं जिले की सीमा पर हुई.
इस हादसे में एक कार टैक्सी रामगंगा नदी पर बने फरीदपुर-बदायूं के दातागंज को जोड़ने वाले नवनिर्मित अधूरे पुल से नीचे गिर गई. हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई.
हादसे का खुलासा उस समय हुआ जब रविवार (24 नवंबर) को खल्लपुर गांव के कुछ लोग रामगंगा के किनारे पहुंचे. गांव वालों को मौके पर एक कार गड्ढे में गिरी हुई दिखाई पड़ी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
ग्रामीणों ने पास जाकर देखा तो दंग रह गए. कार सवार तीनों की मौत हो चुकी थी. इसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पुलिस ने हादसे में कार सवार मृतकों की पहचान कर ली है. मृतकों की पहचान मैनपुरी निवासी कौशल कुमार, फर्रुखाबाद निवासी विवेक कुमार और अमित कुमार की मौत हो गई है.
पुलिस ने बताया कि ये तीनों सिक्योरिटी गार्ड का काम करते थे और किसी शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे. इस दौरान वह शॉर्टकट रास्ते से बरेली होते हुए गाजियाबाद लौटना चाह रहे थे. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
पुलिस के मुताबिक, कार सवार लोग मैप की सहायता से दातागंज की ओर से खल्लपुर होते हुए फरीदपुर जा रहे थे. अधूरे पुल की जानकारी न होने और कार की तेज रफ्तार के चलते ड्राइवर ब्रेक नहीं लगा पाया. पुल समाप्त होते ही कार लगभग 25 फीट नीचे रामगंगा के गड्ढे में जा गिरी, जिससे कार में सवार तीनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई.