डेस्क- छत्तीसगढ़ से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है जहां जांजगीर चांपा जिले के रहने वाले कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने अपने पूरे परिवार के साथ जहर खाकर जान दे दी.
जब लोगों को कांग्रेस नेता और उनके परिवार के जहर खाने की सूचना मिली तो सभी को फौरन इलाज के लिए बिलासपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान सभी की मौत हो गई. किस कारण से कांग्रेस नेता ने अपने परिवार के साथ जहर का सेवन किया यह अभी तक ज्ञात नहीं है. फिालहाल पुलिस जांच में जुट गई है.
जानकारी अनुसार, कांग्रेस नेता पंचराम यादव ने अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ जहर खाने से पहले अपने घर के सारे दरवाजे अंदर से बंद कर दिए थे. उसके बाद सामूहिक आत्महत्या की. इसकी जानकारी लोगों को तब लगी, जब पड़ोस की एक लड़की उनके घर किसी काम से गई थी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
काफी आवाज लगाने के बाद भी जब अंदर से कोई उत्तर नहीं मिला, तब इसकी जानकारी लड़की ने अपने परिवार और आस-पड़ोस के लोगों को दी. बाद में घर के दरवाजे को जब तोड़ा गया, तो कांग्रेस नेता समेत परिवार के तीन अन्य लोग गंभीर अवस्था में पड़े हुए थे. सभी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान सभी की मौत हो गई.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)