डेस्क- हर महीने की पहली तारीख को देश में कई अहम बदलाव होते हैं. सितंबर का महीना भी कई सारे बदलाव लेकर आया है. आइए जानते हैं आज से क्या बदला-
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी की कीमतों में बदलाव करती है. ऐसे में कंपनियों ने महीने की शुरुआत में ही कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की है. जबकि 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें में कोई बदलाव नहीं किया गया है. आज से कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 39 रुपये तक महंगा हो गया है.
UIDAI ने फ्री में आधार कार्ड करने की आखिरी तारीख 14 सितंबर 2024 तय की है. यूजर्स इस तारीख तक ही ऑनलाइन फ्री में आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं. इसके बाद आप आधार से जुड़ी कुछ चीजों को फ्री में अपडेट नहीं करा पायेंगे. यानी 14 सितंबर के बाद आधार अपडेट करने के लिए शुल्क देना होगा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
प्राइवेट सेक्टर के आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के क्रेडिट कार्ड के नियम भी आज से बदल गये हैं. नये नियमों के अनुसार, बैंक ने देय न्यूनतम राशि को कम कर दिया है. इसके अलावा अब क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट के दिन को 18 से घटाकर 15 दिन कर दिया गया है.
इसके अलावा आज 1 सितंबर 2024 से यूपीआई (UPI) और बाकी प्लेटफार्म पर पेमेंट के लिए RuPay क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को बाकी पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वालों के समान ही रिवॉर्ड पाइंट मिलेंगे.
एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड के नियमों में आज से बदलाव हो गया है. बैंक ने यूटिलिटी ट्रांजेक्शन पर रिवॉर्ड पाइंट की लिमिट तय की है, जिसके तहत कस्टमर्स इन ट्रांजेक्शन्स पर हर महीने सिर्फ 2,000 पॉइंट्स तक ही पा सकते हैं. इसके अलावा आज से यूजर को थर्ड पॉर्टी ऐप से एजुकेशनल पेमेंट करने पर कोई रिवॉर्ड पाइंट भी नहीं मिलेगा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वहीं, ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे फर्जी कॉल और फर्जी मैसेज पर लगाम कसें. ट्राई ने गाइडलाइन भी जारी की है. ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों से कहा है कि 30 सितंबर तक 140 मोबाइल नंबर सीरीज से शुरू होने वाली टेलीमार्केटिंग कॉल और कमर्शियल मैसेजिंग को ब्लॉकचेन बेस डीएलटी पर शिफ्ट करने को कहा है. इससे उम्मीद जतायी जा रही है कि 1 सितंबर से फर्जी कॉल पर रोक लग जायेगी.