पटना- पूर्व सांसद केसी त्यागी ने JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है. त्यागी ने निजी कारणों का हवाला देकर इस्तीफा दिया है. उनकी जगह राजीव रंजन प्रसाद को यह जिम्मेदारी सौंपी गयी है. पार्टी के महासचिव आफाक अहमद खान ने पत्र जारी कर इस बात की जानकारी दी. केसी त्यागी पार्टी के मुख्य सलाहकार के साथ-साथ राष्ट्रीय प्रवक्ता भी थे.
केसी त्यागी को मई 2023 में राष्ट्रीय प्रवक्ता के साथ ही ‘विशेष सलाहकार’ नियुक्त किया गया था. पार्टी ने जारी बयान में कहा था कि त्यागी के संगठनात्मक अनुभव का लाभ उठाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री व पार्टी के प्रमुख नीतीश कुमार ने उन्हें पार्टी का विशेष सलाहकार और मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया है.
मीडिया रिपोर्ट की माने तो केसी त्यागी पिछले कुछ समय में पार्टी की आधिकारिक लाइन से अलग बयान दे रहे थे. इतना ही नहीं जेडीयू के एक लंबे समय से प्रमुख चेहरा रहे त्यागी ने कई बार पार्टी नेतृत्व या अन्य वरिष्ठ नेताओं से परामर्श किये बिना ही बयान जारी कर दिया था. इसकी वजह से पार्टी के भीतर असंतोष की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
त्यागी के बयानों के कारण एनडीए के भीतर भी मतभेद उत्पन्न होने लगा था. माना जा रहा है कि पार्टी के भीतर और अंदर उत्पन्न विवाद को कम करने के लिए पार्टी ने त्यागी के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया.
वहीँ, राजीव रंजन प्रसाद जेडीयू में लंबे समय से हैं. पहले भी प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी निभा चुके हैं. पार्टी संगठन में लगातार काम कर रहे हैं. राजीव रंजन प्रसाद 2015 में पटना के दीघा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ चुके हैं. हालांकि उनको हार का सामना करना पड़ा था.