पटना- पटना एयरपोर्ट पर डिजी यात्रा की शुरुआत कर दी गयी है. इस यात्रा के शुरू होने पर प्रवेश द्वार पर अब लंबी कतारें नहीं लग रही हैं साथ ही लोगों का काफी समय भी बच रहा है.
डीजी ऐप की शुरुआत होने से पटना एयरपोर्ट पर अब अधिकांश यात्री डिजी यात्री ऐप को डाउनलोड कर पहुंचते हैं और प्रवेश द्वार के बाहर लगे मशीन में उसे स्कैन कर एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश करते नजर आ रहे हैं.
यात्रियों का कहना है कि जब से यह सुविधा पटना एयरपोर्ट पर शुरू की गई है तब से समय की काफी बचत हो रही है. प्रवेश द्वार पर लाइन में नहीं खड़ा होना पड़ रहा है. डिजी यात्रा एप के जरिए ही हम प्रवेश करते हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
आपको बता दें कि पटना एयरपोर्ट पर कुल तीन प्रवेश द्वार हैं और तीनों प्रवेश द्वार के पास डिजी यात्रा करने वाले हवाई यात्रियों के लिए मशीन की व्यवस्था की गई है. वहां पर एयरलाइंस कंपनी के स्टाफ भी मौजूद हैं. जिन्हें इस प्रवेश द्वार से प्रवेश करने में दिक्कत होती है एयरलाइन कंपनी के स्टाफ उन्हें मदद करते हैं.