पटना- बिहार पुलिस महानिदेशक आईपीएस अधिकारी आलोक राज प्रभार मिलते ही एक्शन मोड में आ गए हैं. शनिवार को वे पटना पुलिस कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अधिकारीयों के साथ बैठक की.
मौके पर मुख्यालय एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार लॉ एंड ऑर्डर एजी संजय सिंह और पटना जोनल आईजी गरिमा मलिक के साथ पटना एसएसपी राजीव मिश्रा मौजूद रहे. काफी देर तक बिहार के डीजीपी आलोक राज ने पटना जोनल आईजी के कार्यालय में सभी अधिकारियों के साथ बातचीत की. वहीं कई टास्क भी सभी को दिए हैं.
बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर भी बैठक की गई. वहीं इंटेरोगटेड कमांड कंट्रोल सेंटर ICCC का भी निरीक्षण किया. डीजीपी आलोक राज ने कहा कि ICCC काफी अच्छी पहल है और यह बिहार के लिए गौरव की बात है. डीजीपी आलोक राज ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि हमने आज पुलिस अधिकारियों का उत्साहवर्धन किया है और कई टास्क दिए हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें कि पूर्व डीजीपी आरएस भट्टी के ट्रांसफर के बाद बिहार के पुलिस महानिदेशक आलोक राज को शुक्रवार के दिन बिहार सरकार के द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर पुलिस महानिदेशक की कमान दी गई है. शुक्रवार को देर शाम आलोक राज ने शपथ ग्रहण किया. जिसके बाद शनिवार को पटना एसएसपी कार्यालय पहुंचे, जहां तमाम अधिकारियों के साथ बैठक की।