रांची- ऑटो और ई-रिक्शा चालकों की बेमियादी हड़ताल आज तीसरे दिन भी जारी है. ऑटो चालकों के हड़ताल पर जाने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई लोग तो पैदल ही अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं. जबकि कुछ लोग ओला, रैपिडो आदि का सहारा ले रहे हैं.
दरअसल रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए शहर के 20 किमी की परिधि में ऑटो चलाने के नियम में बदलाव किया गया है. ट्रैफिकपुलिस ने चार जोन में ऑटो परिचालन का रूट बांट कर 3-3 किमी का दायरा बना दिया है. जिसके विरोध में ऑटो और ई-रिक्शा चालक 27 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं.
ऑटो चालकों का कहना है कि हड़ताल पर जाने से लगभग डेढ़ लाख परिवार के घर पर चूल्हा नहीं जला है. उन्होंने कहा कि 30 अगस्त को सीएम ने वार्तालाप के लिए बुलाया है. अगर हमारी मांगें पूरी हुई तो हड़ताल खत्म कर देंगे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
अगर बात नहीं बनी तो ट्रैफिक एसपी के कार्यालय में सभी ऑटो चालक जायेंगे और गाड़ी की चाभी सौंपेंगे. ऑटो चालकों का कहना है कि राज्य के विधायकों और सांसदों ने ऑटो चालकों का साथ नहीं दिया.