डेस्क- कोलकाता रेप मर्डर केस को लेकर राजनीति चरम पर है. इस बीच 28 अगस्त को पश्चिम बंगाल में भाजपा ने 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है. वहीं ममता बनर्जी सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि कहा कि कोई बंद नहीं रहेगा. ममता सरकार ने कहा कि बंगाल सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि बुधवार को भाजपा के 12 घंटे के आम बंद से सामान्य जनजीवन प्रभावित न हो.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुख्य सलाहकार अलापन बंदोपाध्याय ने कहा, सरकार बुधवार को किसी बंद की अनुमति नहीं देगी. हम लोगों से अपील करते हैं कि इसमें भाग नहीं लें.
सामान्य जनजीवन अप्रभावित रहे, इसके लिए सरकार सभी कदम उठाएगी. उन्होंने कहा कि परिवहन सेवाएं यथावत संचालित होंगी और दुकानों, बाजारों तथा अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों से खुले रहने को कहा गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक प्रशिक्षु चिकित्सक से बलात्कार और उसकी हत्या की घटना के विरोध में मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग के साथ मंगलवार को प्रदर्शन किया गया.
प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठियों, आंसू गैस और पानी की बौछार का इस्तेमाल किया. वहीं प्रदर्शनकारियों ने भी पुलिस पर पथराव किया साथ ही बैरिकेटिंग भी तोड़ दिया.
इस बेच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि टीएमसी सरकार छात्रों पर अत्याचार कर रही है. उन्होंने लोगों से बुधवार को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक ‘बंगाल बंद’ रखने का आग्रह किया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)