रांची- झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन 30 अगस्त को भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं. सोमवार की रात उनकी मुलाकात केंद्री गृह मंत्री अमित शाह से हुई. इस मौके पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा भी थे.
यह जानकारी असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा ने खुद दी. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हमारे देश के प्रतिष्ठित आदिवासी नेता चंपाई सोरेन जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी से मुलाकात की. वे 30 को रांची में आधिकारिक रूप से भाजपा में शामिल होंगे.
चंपाई सोरेन ने भी इसकी पुष्टि कर दी है. चंपाई सोरेन ने भी भाजपा में जाने की पुष्टि कर दी है. उन्होंने कहा कि मैंने अपनी स्थिति 18 अगस्त को ही स्पष्ट कर दी थी. पहले मैंने सोचा था कि संन्यास ले लूंगा, लेकिन फिर जनता के समर्थन के कारण मैंने फैसला बदला.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
अब मैंने बीजेपी में जाने का फैसला कर लिया है. माना जा रहा है कि चंपाई सोरेन 28 अगस्त को रांची आयेंगे और पार्टी व सरकार में अपने सभी पदों से इस्तीफा दे देंगे.