पटना- IPS काम्या मिश्रा के बाद लखीसराय के डीएम रजनीकांत ने भी इस्तीफा दे दिया है, जिसे सरकार ने मंजूर कर लिया है. इस फ़ैसले के पीछे की वजह किया है वह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.
भारतीय प्रशासनिक सेवा 2011 बैच के आईएएस रजनीकांत को सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सोमवार को मंजूरी दे दी गई है. उन्हें 1 सितंबर 2024 से रिटायर माना जाएगा. 25 अगस्त को वीआरएस के लिए आवेदन दिया था जिसे अगले ही दिन नीतीश सरकार ने मंजूर कर लिया.
लखीसराय के आईएएस से पहले बिहार की तेज तर्रार आईपीएस काम्या मिश्रा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि मुख्यालय की ओर से अभी तक इसे सहमति नहीं दी गई है. वहीं इस्तीफे के पीछे का कारण काम्या मिश्रा ने निजी बताया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)