पटना- लालू यादव के बड़े बेटे व आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव अपने निराले अंदाज के लिए काफी मशहूर हैं. वह अक्सर ही रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं. एक बार फिर उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर वीडियो पोस्ट करते हुए तेज प्रताप यादव ने लिखा, ”आप सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई व शुभकामनायें. हुकूमत दूसरों के दमपर तो कोई भी कर ले, जो अपने दम पर छा जाए वो #यादव हम हैं !!” तेज प्रताप यादव के इस पोस्ट पर यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया.
वीडियो में तेज प्रताप यादव, रिमझिम बारिश में गले में रुद्राक्ष डाले, माथे पर चंदन लगाए भगवान को प्रणाम करते नजर आ रहे हैं. जब वह भगवान कृष्ण को प्रणाम कर रहे हैं उनके पैर में चप्पल दिखाई पड़ रहा है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इसपर एक यूजर डॉ रमाकान्त राय ने लिखा, ‘वाह! छलिया तो हैं ही आप. साक्षात अवतार. क्या बन ठन के निकले हैं. बस पादुका उतार देना था. यह पादुका धारण करके प्रणाम करने से ही आप पौंड्रक कृष्ण हो गए हैं.’
वहीं, दूसरे यूजर जॉन कबीर लिखते हैं, ‘Future PM’. एक यूजर विक्रांत साहू ने लिखा, ‘चप्पल पहन के प्रणाम, इसीलिए घर वाले भी सब तुमको घोंचू ही समझते हैं.’ शिव त्रिपाठी ने कमेंट किया, ‘एकदम बुढवक लग रहे हो, पर क्या करें देश का कानून, देश के सविंधान, देश में आरक्षण की व्यवस्था के चलते आप जैसे लोग देश या किसी राज्य पर राज कर रहे.’
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)