डेस्क- लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जाति जनगणना को लेकर एक बार फिर हमला करते नजर आ रहे हैं. एक्स पर लगातार दूसरे दिन उन्होंने पोस्ट डाला. अपने पोस्ट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उन्होंने चुनौती दी है.
राहुल गांधी ने लिखा, ‘मोदी जी, अगर आप जाति जनगणना को रोकने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप सपना देख रहे हैं – कोई शक्ति अब इसे रोक नहीं सकती’! राहुल गांधी ने अपने एक्स पर जाति जनगणना को लेकर आगे लिखा, हिंदुस्तान का ऑर्डर आ चुका है – जल्द ही 90% भारतीय जाति जनगणना का समर्थन और मांग करेंगे. उन्होंने आगे लिखा, ऑर्डर अभी लागू कीजिए, या आप अगले प्रधानमंत्री को ये करते देखेंगे.
हाल ही में राहुल गांधी ने जाति जनगणना की मांग करते हुए कहा कि मैंने पूर्व मिस इंडिया की सूची देखी, लेकिन विजेताओं में कोई दलित, आदिवासी या ओबीसी नहीं नहीं मिला. उन्होंने कहा, ‘कुछ लोग क्रिकेट या बॉलीवुड के बारे में बात करेंगे. कोई भी मोची या प्लंबर को नहीं दिखाएगा. यहां तक कि मीडिया में शीर्ष एंकर भी 90 प्रतिशत से नहीं हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)