रांची- पूर्व केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने हेमंत सरकार पर बड़ा हमला बोला है. अर्जुन मुंडा ने कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है. इस राज्य के तमाम जनता चाहे वह युवा हों, चाहे महिला हों, चाहे आदिवासी हों, चाहे दलित हों, चाहे सामान्य लोग सबको सरकार ने ठगने का काम किया है.
अर्जुन मुंडा ने युवाओं की समस्या को चुनावी मुद्दा नहीं बल्कि राज्य की जनता के भविष्य का मुद्दा बताते हुए कहा है कि यह राज्य इसी सपने के साथ बना था कि यहां के लोगों को अधिकार मिले और यहां के भविष्य को हर नागरिकों के माध्यम से समग्र विकास की दृष्टि से सभी जनता को आगे लेकर के चलना है, पर राज्य सरकार इन सारे मामलों पर विफल है.
उन्होंने कहा कि यह सरकार हमेशा राज्य के विकास की बातों को, राज्य की प्राथमिकताओं को और राज्य की जनता की आवश्यकता को दरकिनार करते हुए ऐसे बयान देकर के जिस बयान से जनता का ध्यान विकास से, रोजगार से और अधिकारों से हट जाए और वो इस तरीके से लोगों को झांसे में रखे ताकि वो राजनीति करे और उसके विकास के जो दायित्व और जिम्मेदारी है वो जिम्मेदारी को पूरा करने में विफल रही.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
आज जेपीएससी के परीक्षार्थी धरने पर बैठ जाते हैं, आज जितने भी काम करने वाले सरकार के अंग हैं वो लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं धरना दे रहे हैं उन पर लाठियां बरसाई जा रही है. पिछले दिनों कई इस तरह की घटनाएं घटी, आखिर इस तरह की घटनाओं के पीछे क्या कारण है क्योंकि सरकार राज्य में काम नहीं कर रही है.