रांची- कल्पना सोरेन गुरुवार को गिरिडीह पहुंची जहां उन्होंने कार्यकर्त्ताओं और फरियादियों से मुलाकात की और उनकी बातें सुनी. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के सवालों के भी जबाव दिए.
चम्पई सोरेन पर पूछे गए सवाल के जबाव में कल्पना सोरेन ने कहा कि चंपाई वरिष्ठ नेता हैं और उन्होंने मन की बात लिखी हैं, इसपर मैं कुछ कहना नहीं चाहती हूं. उन्होंने कहा कि मैं झारखंड मुक्ति मोर्चा की सिपाही हूं.
चंपाई भी जेएमएम के सिपाही, उन्हें जो भी बात कहनी थी उसे पार्टी के अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष से कहते तो अच्छा रहता. कल्पना से जब पूछा गया कि चंपाई के जाने से पार्टी को कितना नुकसान हो सकता. इस सवाल को उन्होंने टाल दिया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)