पटना- बुधवार को नीतीश कैबिनेट की बैठक हुई. इसमें 31 एजेंडों पर मुहर लगी है. कैबिनेट की बैठक में यह जानकारी की गई कि पटना को चार अंचल में बांटा जाएगा. बिहार की राजधानी को पाटलिपुत्र, पटना सिटी, दीदारगंज और पटना सदर चार अंचल में बांटने की कैबिनेट से स्वीकृत दी गई है. साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि राजकीय समारोह के रूप में मनाने की स्वीकृति दी गई है.
कैबिनेट बैठक में स्थानीय नगर निकाय के कर्मियों को सप्तम वेतन पुनरीक्षण का लाभ प्रदान किए जाने की स्वीकृति मिली है. राजकीय 38 जिला अस्पतालों, 61 अनुमंडल अस्पतालों, दो दंत चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पतालों, 212 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 328 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, राजकीय औषधालय राज भवन पटना तथा राजकीय साधारण पटना उच्च न्यायालय पटना के लिए दंत चिकित्सक के 770 अतिरिक्त पदों के सृजन की स्वीकृति मिली है.
इसके अलावा बिहार के विभिन्न काराओं में कारा एवं अस्पताल प्रबंधन हेतु कारा चालक- एक के कुल 67 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गयी है. बिहार उत्कृष्ट खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति नियमावली 2024 के अनुमोदन की स्वीकृति कैबिनेट में दी गई है. साथ ही खेल विभाग के जिला स्तर पर विभिन्न कोटि के 446 पदों का सृजन किया गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
नीतीश बैबिनेट ने बिहार की महिलाओं में होने वाली सर्वाइकल कैंसर बीमारी से बचाव के लिए बड़ा फैसला लिया है. 9 से 14 वर्ष उम्र की बालिकाओं का ह्यूमन पेपिलोमा वायरस टीकाकरण किए जाने के लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से उपलब्ध कराने हेतु मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना की स्वीकृति दी है.